24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर मेले में नवसाक्षर महिलाओं ने दिखाया जलवा

कमाल : संकुलस्तरीय अक्षर मेले में अल्पसंख्यक समुदाय की नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. बुधवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित संकुलस्तरीय अक्षर मेले में विभिन्न तालिमी मरकज केंद्र के सैकड़ों नवसाक्षरों ने गीत, रंगोली, अक्षर दौड़, अंक दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और […]

कमाल : संकुलस्तरीय अक्षर मेले में अल्पसंख्यक समुदाय की नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. बुधवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित संकुलस्तरीय अक्षर मेले में विभिन्न तालिमी मरकज केंद्र के सैकड़ों नवसाक्षरों ने गीत, रंगोली, अक्षर दौड़, अंक दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और हुनर दिखाया. मेले का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार घोष ने कहा कि गहना जेपर रूप शृंगार, शिक्षा बिन सब बेकार है. इसलिए शिक्षा और तालिम सबको जरूरी है.

उन्होंने नवसाक्षरों को अपने-अपने बच्चों को भी स्कूल भेजने का आह्वान किया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने नवसाक्षरों को स्वयं सहायता समूह बनाने और पुस्तकालय से जुड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सम्मानित भी किया गया. मौके पर गजेंद्र पंडित, शिक्षिका अनिता कुमारी, मो इजराइल, राजेश कुमार, सुधा शर्मा, केआरपी निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें