संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला बीस सूत्री की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री पीके शाही की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनहित के सवालों को लेकर जोरदार बहस की गयी. जिला पर्षद की अध्यक्षा ने नलकूप विभाग के कार्यकलाप के बारे में सदन से जानकारी चाही. इसके बाद बताया गया कि जिले में 66 नलकूप चालू अवस्था में हैं. जिप अध्यक्षा ने चालू नलकूपों की सूची की मांग की. बखरी के विधायक रामानंद राम ने अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की कमी को लेकर प्रश्न उठाया. वहीं, विधान पार्षद रजनीश कुमार ने खम्हार उच्च विद्यालय में क्षतिग्रस्त कमरे के शीघ्र निर्माण की मांग की. प्रभारी मंत्री ने बताया कि क्षेत्र विकास योजना में संशोधन कर नयी योजनाओं को शामिल किया गया है. इसमें ट्रांसफॉर्मर योजना को भी विधायक ले सकते हैं. बिजली कनेक्शन में अवैध वसूली या पैसा मांगने की शिकायत पर तुरंत एफआइआर करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर कल्याण, युवा विकास, महिला कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. नगर निगम द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्रों में 43 मलिन बस्तियों का चयन किया गया है. इसमें बस्ती सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय ने मंसूरचक में वृद्धावस्था पेंशन नहीं लेने की शिकायत की. इस मामले को लेकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया. शिक्षक नियोजन को लेकर मंत्री ने बताया कि इस बार शिक्षक नियोजन में कहीं भी गड़बड़ी नहीं है. बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, एडीएम नरेंद्र कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण झा, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय, चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद तनवीर हसन, रजनीश कुमार, रू दल राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
शिकायत पर करें एफआइआर
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला बीस सूत्री की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री पीके शाही की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनहित के सवालों को लेकर जोरदार बहस की गयी. जिला पर्षद की अध्यक्षा ने नलकूप विभाग के कार्यकलाप के बारे में सदन से जानकारी चाही. इसके बाद बताया गया कि जिले […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
