आक्रोशित किसानों ने किया हंगामा
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड स्थित इ-किसान भवन परिसर में शनिवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें 678 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. बीएओ अरुण कुमार, कृषि समन्वयक मनोज कुमार सहित सभी पंचायत के मुखिया व पंसस उपस्थित थे.
वहीं, बगैर प्रचार-प्रसार के ही उक्त कार्यक्रम का आयोजन किये जाने से आक्रोशित किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के विरोध में हंगामा भी किया. नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष रामराज महतो ने किया. श्री महतो का आरोप था कि प्रखंड में कृषि विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है, तो किसी को जानकारी नहीं दी जाती है.