कामाख्या-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन का नहीं हो पाया शुभारंभ2014 के रेल बजट में घोषित है उक्त ट्रेन बेगूसराय (नगर). नवरात्र में भक्तजन माता दुर्गा की अाराधना में तल्लीन हैं. भक्त विभिन्न शक्तिपीठों में दर्शन को जा रहे हैं परंतु पूर्वोत्तर भारत सहित बेगूसराय के लोगों को उत्तर भारत के शक्तिपीठ वैष्णव देवी सीधे जाने के लिए घोषित सुविधा भी अब तक प्राप्त नहीं हुई है.ज्ञात हो कि उत्तर के महान शक्तिपीठ वैष्णव देवी तथा पूर्वोत्तर भारत के शक्तिपीठ कामरूप कामाख्या को सीधे जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने विगत वर्ष अर्थात् 2014 के रेल बजट में कामाख्या-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की थी. जो वर्ष 2015 के नवरात्र में भी प्रारंभ नहीं हो सका है. जबकि 2014 में दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का परिचालन हुआ था, परंतु नियमित परिचालन आज तक आरंभ नहीं हुआ है. कम-से-कम इस वर्ष पूजा के अवसर पर इसके परिचालन की उम्मीद कर रहे थे. ज्ञात हो कि 15655/56 कामाख्या-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन का विवरण रेल समय सारिणी में भी उल्लेख है. बेगूसराय और बरौनी जंकशन पर इस ट्रेन के ठहराव का समय भी इस रेल सारिणी में अंकित है. यह ट्रेन कामाख्या से खुल कर कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोरखपुर, जम्मूतवी होकर सीधे वैष्णोदेवी कटरा जायेगी. आमलोगों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधादायक है लेकिन परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में निराशा का भाव है. समाजसेवी राजकुमार मसकरा, विष्णु मसकरा, दिलीप सिन्हा, राजीव कुमार, मनीष भारद्वाज, विष्णुदेव सिंह, पंडित शुभकांत झा, ललित झा समेत अन्य लोगों ने इस ट्रेन के परिचालन की अविलंब मांग की है.
BREAKING NEWS
कामाख्या-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन का नहीं हो पाया शुभारंभ
कामाख्या-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन का नहीं हो पाया शुभारंभ2014 के रेल बजट में घोषित है उक्त ट्रेन बेगूसराय (नगर). नवरात्र में भक्तजन माता दुर्गा की अाराधना में तल्लीन हैं. भक्त विभिन्न शक्तिपीठों में दर्शन को जा रहे हैं परंतु पूर्वोत्तर भारत सहित बेगूसराय के लोगों को उत्तर भारत के शक्तिपीठ वैष्णव देवी सीधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement