Advertisement
दादरी पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी : हिंदू-मुसलिम मिल कर गरीबी से लड़ें
बोले-राष्ट्रपति ने जो कहा, उससे बड़ी प्रेरणा कोई नहीं ‘शैतान’ की पसंद लालू प्रसाद, नीतीश अहंकारी महागंठबंधन यानी महास्वार्थी, जनता करे फैसला बेगूसराय/नवादा/समस्तीपुर/मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नवादा में आयोजित अपनी सभा में दादरी की घटना का जिक्र किये बिना कहा कि लोग राजनीति के लिए दिये जानेवाले छोटे-मोटे बयानों पर ध्यान […]
बोले-राष्ट्रपति ने जो कहा, उससे बड़ी प्रेरणा कोई नहीं
‘शैतान’ की पसंद लालू प्रसाद, नीतीश अहंकारी महागंठबंधन यानी महास्वार्थी, जनता करे फैसला
बेगूसराय/नवादा/समस्तीपुर/मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नवादा में आयोजित अपनी सभा में दादरी की घटना का जिक्र किये बिना कहा कि लोग राजनीति के लिए दिये जानेवाले छोटे-मोटे बयानों पर ध्यान नहीं दें. अगर मैं भी कोई बयान दूं, तो मेरी बातों पर ध्यान मत दें. अगर उन्हें कुछ सुनना है, तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दिये गये भाषण को सुनना चाहिए.
उन्होंने जो कुछ कहा, उससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती. उससे बड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं हो सकता. उन्होंने रास्ता दिखाया है, हमें उस रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. हिंदू-मुसलिम को अापस में नहीं, बल्कि गरीबी से लड़ना चाहिए. राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा था कि हमें अपनी सभ्यता के बुनियादी मूल्यों को नहीं भूला देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इससे पहले मुंगेर, बेगूसराय व समस्तीपुर में भी चुनाव सभाओं को संबोधित किया.
इन सभाओं में प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव को जंगलराज बनाम विकास राज की लड़ाई बताते हुए बिहार की तकदीर बदलने के लिए एनडीए को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की पानी और जवानी में इतनी ताकत है कि पूरे हिंदुस्तान का भाग्य बदल सकती है, लेकिन महागंठबंधन के तीन नेता लालू ,नीतीश व सोनिया ने मिल कर बिहार के विकास को ठप कर रखा है़ नतीजा है कि पानी की ताकत रहते हुए आज बिहार में किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है, वहीं यहां के युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. दूसरे राज्यों की तकदीर बदलनेवाले इन युवाओं के लिए अपने राज्य में कोई अवसर नहीं है. मोदी ने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं की धरती खिसक रही है, तो वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं, जिसे मैं बोल भी नहीं सकता हूं. लालू कुछ खाने की बात कहते हैं.
जब यदुवंशियों ने उन्हें घेरा, तो बोले- हम नहीं, शैतान ने बोलवाया है. मुझे आश्चर्य होता है कि पूरी दुनिया में अरबों लोग हैं. हिंदुस्तान में करोड़ों-करोड़ और बिहार में भी कई करोड़ की आबादी है, लालू जी आपमें ऐसी क्या बुराई है कि शैतान आपके ही अंदर घूसा. उसने आपका ही ठिकाना क्यों चुना? जनता खोजे, लालू में शैतान क्यों? उन्होंने कहा उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि इस बार इनसान को चुनें, शैतान को नहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार में बना महागंठबंधन महज महास्वार्थबंधन है. इसके तीन पार्टनर हैं, जो बिहार को एक बार फिर से हड़पना चाहते हैं.
कांग्रेस ने बिहार में 35 साल तक राज किया है, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि बिहार का विकास हुआ, बिहार से गुंडागर्दी खत्म हुई, बेरोजगारों को रोजगार मिला? जंगलराज के प्रतीक लालू जेपी और लोहिया जी के नाम से गरीबों का गीत गाकर बिहार की सत्ता पर 15 साल बैठे रहे. क्या उन्होंने बिहार का विकास किया? फिर पूछा, क्या आप फिर से ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकेंगे? नीतीश पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले जंगलराज हटाने के नाम पर आये थे और आज जंगलराज की वापसी चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जंगलराज और दूसरे तरफ विकास राज लाने की कोशिश की जा रही है. फैसला आपको करना है.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय का यह इलाका औद्यौगिक विकास के लिए बड़ा केंद्र बनेगा. बरौनी फर्टिलाइजर को 1500 करोड़ रुपये की लागत से चालू कर नौजवानों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. 12000 करोड़ की लागत से बरौनी रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार छह मिलियन टन से नौ मिलियन टन करने का हमारी सरकार ने फैसला लिया है. 520 करोड़ की लागत से मोकामा के पास राजेंद्र पुल की बगल में नया पुल बनाया जायेगा. एक हजार 12 करोड़ की लागत से सिमरिया-खगड़िया चार लेन की सड़क बनायी जायेगी.
मोकामा से खगड़िया 810 करोड़ की लागत से फोर लेन की सड़क बनायी जायेगी. उन्होंने एक लाख 65 हजार करोड़ के बिहार पैकेज की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी भी सरकार ने इस तरह से बिहार के हित के लिए योजना नहीं बनायी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement