संवाददाता : खोदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र की बरियारपुर पश्चिम पंचायत के गोरबड्डा टोला के दर्जनों अग्निपीड़ितों ने वोट बहिष्कार करने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों का अल्टीमेटम दिया है.
गोरबड्डा निवासी महेश्वर महतो, रामाशीष महतो, श्याम सुंदर महतो, राम बालक यादव आदि ने अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि तकरीबन ढाई वर्ष पूर्व उनके गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था,
जिसमें 75 घर जल कर राख हो गया था. उस समय पीड़ित परिवार को 42 सौ रुपये नकद व खाने के लिए एक-एक क्विंटल अनाज प्रति परिवार को दिया गया था.
साथ ही आश्वासन दिया गया कि अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास योजना दी जायेगी. स्थानीय अधिकारियों द्वारा अग्निपीड़ित परिवार को सूचीबद्ध कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी.
इसमें 26 बीपीएल कार्डधारी का इंदिरा आवास की स्वीकृति भी मिली. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार उक्त लाभ के लिए मुख्यमंत्री का भी दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन एक न सुनी गयी.
अब तक वे लोग इंदिरा आवास लाभ से वंचित है. इससे आक्रोशित अग्निपीड़ित परिवारों ने मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया. साथ ही आगामी विधानसभा में वोट बहिष्कार करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया.