बेगूसराय (नगर) : शहर के बीएम हॉस्पिटल, विष्णुपुर में शनिवार को एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने जम कर हंगामा किया व तोड़-फोड़ की. बताया जाता है कि नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी 70 वर्षीय रामनरेश महाराज जो वर्तमान में शहर के बाघा में रहते हैं.
उनकी तबीयत शुक्रवार की रात खराब हो गयी. आनन-फानन में उनके परिजनों ने बीएम हॉॅस्पिटल में भरती कराया. बताया जाता है कि उक्त मरीज को पूर्व से लीवर से संबंधित कुछ शिकायत थी. उक्त हॉस्पिटल में भरती होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
परिजनों का आरोप है मरीज की भरती कराने के बाद उक्त हॉस्पिटल के कर्मी के द्वारा उनके परिजनों से मोटी रकम जमा करा ली गयी. मरीज की मौत के बाद भी परिजनों को रोगी की जांच करने की बात बतायी गयी. बाद में जब परिजनों को पता चला कि उसके मरीज की मौत हो गयी है, तो उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल में रखे कंप्यूटर, काउंटर व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने हॉस्पिटल में पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ रामाश्रय सिंह का कहना था कि उक्त मरीज को गंभीर स्थिति में लाया गया था.
इलाज के दौरान उक्त मरीज की मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि आज के बदलते परिवेश में कुछ चिकित्सक मरीज की जान से ज्यादा अहमियत पैसे को देते हैं. नतीजा है कि मरीज की मौत होने के बाद भी शव को आइसीयू में रख कर उन्हें जांच के नाम पर मरीज के परिजनों से पैसे वसूला जाता है. शहर में आये दिन कुछ इसी तरह की घटना लगातार घट रही है.डॉ सिंह ने कहा कि उक्त मरीज के परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल में एक भी पैसा जमा नहीं किया गया है. मरीज के परिजनों के द्वारा पैसे लेने की बात सरासर गलत है. इसके बाद भी कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा मचाया.