बीहट/गढ़हारा/बछवाड़ा : बिहार की जनता परिवर्तन का साफ संदेश दे रही है. यह परिवर्तन एनडीए के पक्ष में दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसकी झलक बेगूसराय में राजेंद्र पुल के समानांतर रेल सह सड़क पुल का निर्माण, बरौनी खाद कारखाना को पुनर्जीवित करने, बरौनी रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार सहित अन्य योजनाओं के रू प में दिख रही है. उक्त बातें बीहट चांदनी चौक पर पहुंचे भाजपा के परिवर्तन रथ को संबोधित करते हुए विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहीं.
उन्होंने चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपका संकल्प ही हमारी ताकत है. इसके पूर्व भाजपा का परिवर्तन रथ जिले की सीमा राजेंद्र पुल के निकट बरौनी थर्मल बसस्टैंड के पास पहुंचा, जहां जिलाध्यक्ष जयराम दास एवं तेघड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक ललन कुंवर के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला से जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद रजनीश कुमार, सुरेंद्र मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, संपर्क प्रमुख अरविंद शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह,रामलखन सिंह, भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह, आभा सिंह, बीहट नगर मंडल के अध्यक्ष सुनील सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जीरो माइल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर जी की प्रतिमा पर नंदकिशोर यादव समेत भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित की. गढ़हारा की राजवाड़ा गुमटी के पास परिवर्तन रथ पर सवार भाजपा नेताओं का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा नेता केशव शांडिल्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत किया. नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार परिवर्तन के राह पर बढ़ चुका है.
इसके बाद आरकेसी उच्च विद्यालय, बरौनी में सभा की गयी. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के गोधना गांव में रथ के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ का जोरदार स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा गंठबंधन की सरकार बननी तय है. मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह, बलराम सिंह, वंदना सिंह, विधायक ललन कुंवर समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. भाजपा नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रथ का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सुधीर राय मुन्ना, शैलेश कुमार सिंह, प्रमुख कमल पासवान, विजय शंकर दास समेत अन्य भाजपा के नेता उपस्थित थे.