नगर पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम कर्मी के ट्रैक्टर चालक विनोद शर्मा ने नगर पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ के ट्रैफिक चौक के समीप जाम कर दिया. इससे आधा घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इस मौके पर आक्रोशित कर्मियों ने घटना के विरोध में जम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, उपमेयर राजीव कुमार, नगर आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर, कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय, नगर निगम कर्मचारी संघ के जिला मंत्री दिलीप मल्लिक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित होकर आक्रोशित कर्मियों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
इस मौके पर कर्मचारी नेता शशिकांत राय ने आरोप लगाया कि हमेशा पुलिस कर्मियों के द्वारा निगमकर्मियों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाता है. इस तरह की हरकत अगर पुलिस के द्वारा आगे की गयी तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जायेगा. दूसरी ओर बेगूसराय नगर निगम के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर कर्मियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो आनेवाले समय में आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर निगम कर्मचारी संघ के नेता गिरीश कुमार सिंह, दिलीप मल्लिक, गणोश राम, रामचंद्र मल्ल्कि, मनोज कुमार, राजेश पासवान, सीता, मंजु, रीता, रेखा, किरण समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
