बेगूसराय व खगडि़या के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट कियाधन-बल का इस्तेमाल करनेवालों को करारा जवाबबेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में दोनों जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों की जीत हुई है. पिछले छह साल के अपने कार्यकाल में मैंने पूरी ईमानदारी के साथ बेगूसराय एवं खगडि़या के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों की सेवा करने का काम किया. इस सेवा की मजदूरी हमें पंचायत प्रतिनिधियों ने दी है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि बेगूसराय एवं खगडि़या जिलों में विकास की गाड़ी आगे बढ़ते रहे. उक्त बातें शुक्रवार को देर शाम चुनाव परिणाम आने एवं बाद में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रमाणपत्र ग्रहण करने के बाद बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नवनिर्वाचित विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि दोबारा पंचायत प्रतिनिधियों के आशीर्वाद से जीत कर विधान परिषद में जा रहा हूं. मेरी पूरी कोशिश होगी की क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान और उनके वेतन-भत्ते को लेकर जोरदार आवाज सदन में रख कर उसे लागू करवाने का काम करेंगे. इस चुनाव में वैसे लोगों को पंचायत प्रतिनिधि करारा जवाब देने का काम किया है जो धन-बल के सहारे विधान परिषद जैसे गरिमामयी सदन तक पहुंचने की फिराक में लगे थे. श्री कुमार ने इस जीत के लिए बेगूसराय-खगडि़या के तमाम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
लेटेस्ट वीडियो
पंचायत प्रतिनिधियों की हुई जीत : रजनीश
बेगूसराय व खगडि़या के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट कियाधन-बल का इस्तेमाल करनेवालों को करारा जवाबबेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में दोनों जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों की जीत हुई है. पिछले छह साल के अपने कार्यकाल में मैंने पूरी ईमानदारी के साथ बेगूसराय एवं खगडि़या के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों की सेवा करने का […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
