25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5740 वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

विधान परिषद चुनाव. कड़ी सुरक्षा में डाले गये वोट, 10 को होगा भाग्य का फैसला बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. चुनाव समाप्त होते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली, वहीं जीत-हार को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की बेचैनी […]

विधान परिषद चुनाव. कड़ी सुरक्षा में डाले गये वोट, 10 को होगा भाग्य का फैसला
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. चुनाव समाप्त होते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली, वहीं जीत-हार को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की बेचैनी परिणाम को लेकर बढ़ गयी है. 10 जुलाई को समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में मतगणना होगी. दो दिनों तक कार्यकर्ताओं व आम लोगों के बीच बेगूसराय एवं खगड़िया में अटकलों का बाजार गरम रहेगा.
बेगूसराय व खगड़िया में बने थे 24 मतदान केंद्र
बेगूसराय और खगड़िया निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कुल 24 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह आठ बजे मतदान का कार्य शुरू हो गया.
मतदान को लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्र में सुरक्षा कर्मियों व मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया था. इसके अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी भी पूरे दिन मतदान की पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. मतदान केंद्रों पर वोटरों के पहचानपत्र को लेकर कुछ विवाद सामने आया. हालांकि, मतदान केंद्र पर तैनात मतदान पदाधिकारियों के द्वारा अपनी सूझ-बूझ से इन विवादों को हल कराया. मतदाता पहचानपत्र में फोटो व नाम की गड़बड़ी को लेकर कुछ समस्याएं सामने आयीं.
सांसद, विधायक, जिप अध्यक्षा व अन्य ने किया मतदान :बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में जिले के विधायकों, जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रखंड से संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान किया. सांसद डॉ भोला सिंह ने बेगूसराय सदर प्रखंड स्थित मतदान केंद्र पर, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता तेघड़ा प्रखंड स्थित मतदान केंद्र पर, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने बरौनी प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर,बखरी विधायक रामानंद राम बखरी स्थित मतदान केंद्र पर, चेरियाबरियारपुर प्रखंड की विधायक मंजु वर्मा चेरियाबरियारपुर स्थित मतदान केंद्र पर,बछवाड़ा विधायक अवधेश राय बछवाड़ा स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं साहेबपुरकमाल के राजद विधायक श्रीनारायण यादव बाहर होने के चलते मतदान में भाग नहीं लिये. इसकी चर्चा जोरों पर होती रही. इसके अलावा जिला पर्षद की अध्यक्ष इंदिरा देवी मटिहानी प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर एवं बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान के दौरान जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के सख्त तेवर से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सुबह से ही सड़कों पर प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं. मतदान केंद्रों के आसपास विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा बैठने के लिए लगाया गया टेंट व अन्य सामान को भी जब्त कर लिया.
चुनाव के दौरान विभिन्न जगहों से बरामद किये गये सामान
साहेबपुरकमाल प्रखंड-विष्णुपुर आहोक पंचायत से बोलेरो जब्त
मटिहानी प्रखंड में एक खास प्रत्याशी के टेंट को जब्त किया गया
मंसूरचक प्रखंड स्थित मतदान केंद्र के पास से तीन गाड़ियां जेएफ05एच92 सूमो विक्टा, जेएच 10 जे 7301 बोलेरो गाड़ी एवं बीआर09सी 2342 जैलो गाड़ियां जब्त की गयीं
बखरी प्रखंड में बोलेरो गाड़ी, 14,700 रुपये एवं अकहा निवासी मोहन यादव गिरफ्तार किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें