बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के गढहरा थाना अंतर्गत न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन के समीप दो ऑटोरिक्शा की टक्कर में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. हादसे के बाद से दोनों ऑटोरिक्शा के चालक फरार हो गये है.
गढहरा थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने बताया कि मृतक का नाम रविंद्र राय (30) है जो गढहरा थानांतर्गत रौतियाही नयाटोला गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि आपस में टकराये ऑटोरिक्शा में से एक में राय अपने परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे और घायलों में उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं. पूनम ने बताया कि इस हादसे के बाद से दोनों ऑटोरिक्शा के चालक फरार हो गए हैं. पुलिस ने दोनों अॅाटोरिक्शा को जब्त कर लिया है.