बेगूसराय. सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा जिले के 49 स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है. इन 49 स्थानों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं या इन स्थानों पर सड़क दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है, जिसे परिवहन विभाग ने चिन्हित कर लिया है. अब जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में इन ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर मापदंडों की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, ताकि भविष्य में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
शहर में ट्रैफिक चौक से लेकर सुभाष चौक तक है ब्लैक स्पॉट
नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित ट्रैफिक चौक एवं सुभाष चौक पर पिछले दिनों हुये सड़क दुर्घटनाओं के चलते इन क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावे बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटोल से चिरंजीवीपुर तक,तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक से तेघड़ा चौक तक,फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती एवं सुरदासा ढ़ाला ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है.परिवहन विभाग के पास नहीं है स्पीड गन
सड़कों पर फर्राटेदार दौड़ने वाले गाड़ियों की स्पीड को नापने के लिये जिला परिवाहन विभाग के पास स्पीडगन उपलब्ध नहीं है. जिस वजह से जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-31,एनएच-28 व एसएच-55 पर दौड़ने वाली गाड़ियां पर लगाम नहीं लग पाता है. विभाग का कहना है कि स्पीड गन फिलहाल पटना में उपलब्ध है. स्पीड गण वह उपकरण है जो बिना किसी संपर्क के चलती हुई उपकरणों की गति मापने में उपयोग किया जाता है.ओवर स्पीड में पांच हजार रुपये है जुर्माने का प्रावधान
परिवहन विभाग के और से ओवर स्पीड चलाने वाले वाहनों पर अलग-अलग जुर्माने की राशि का प्रावधान है. हैवी मोटर वाहन पर ओवर स्पीड पर 02 हजार से 04 हजार रुपये तक कि जुर्माना का प्रावधान है. वहीं लाइट मोटर वाहन जैसे, जीप, ट्रक ,बस एवं कार पर ओवर स्पीड के लिये 01 हजार से 02 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.एनएच किनारे रहता है अवैध वाहनों का जमावड़ा
ब्लैक स्पॉट वाले चिन्हित स्थान ट्रैफिक चौक से लेकर सुभाष चौक तक प्रतिदिन अवैध रूप से वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.खासकर ये वाहन ट्रैफिक चौक,बस स्टेंड के सामने,रेलवे स्टेशन के सामने से लेकर पावर हाउस चौक तक रहता है.ऐसे में इन क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले वाहनों, पैदल राजगीर एवं मोटरसाइकिल चालकों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है.वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल
दोपहिया वाहन चलाते समय गुणवत्तापूर्ण हेलमेट पहनेड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग ना करेंसड़क पार करने वक्त जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करेंचारपहिया चलाने वक्त सीट बेल्ट लगाकर चलेंतीव्र गति एवं अनियंत्रित ढंग से वाहन चालन ना करेंसड़क पर दुर्घटना से आहत व्यक्ति की मदद करेंब्लैक स्पॉट वाले स्थान पर निर्माण एजेंसी को दी गयी ये जिम्मेदारीरम्बल स्ट्रीप लगानासाइनेजेज लगाना
गतिसीमा निर्धारित करना या गति सीमा सांकेतिकलाइट लगानारिफ्लेक्टर लगानासड़क चौड़ीकरण या फ्लेंक भराई करना
कहते हैं पदाधिकारी
ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर संबंधित विभाग के द्वारा साइन बोर्ड, रोड लाइनिंग, जेब्रा क्रॉसिंग, हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दे दिया गया है. मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसरायजिले में उपलब्ध कराये गये 49 ब्लैक स्पॉट
ब्लैक स्पॉट संबंधित थानाहीरा टोल जीरोमाइल साहेबपुरकमाल थानारघुनाथपुर बलिया थानासनहा मोड़ लाखो थानालखमिनियां स्टेशन के सामने बलिया थाना
जानीपुर ढाला बलिया थानामामूभगिना चौक बलिया थानाटॉल प्लाजा के दोनों तरफ लाखो थानाविश्वकर्मा चौक लाखो थाना
खातोपुर सब्जी मंडी के पास लाखो थानाट्रैफिक चौक नगर थानाडॉ संगीता मोड़ नगर थानाहर-हर महादेव चौक नगर थाना
हरपुर चौक सिंघौल थानाविश्वनाथ नगर सिंघौल थानाएलेक्सिया हॉस्पिटल के पास सिंघौल थानादेवना चौक रिफाइनरी थाना
पपरौर रिफाइनरी थानाबीहट रतन चौक एफसीआइ थानाबीहट चांदनी चौक एफसीआइ थानामल्हीपुर चौक चकिया थाना
बिंद टोली चकिया थानावीर कुंवर सिंह चौक पन्हांस लोहियानगर थानाजीरोमाइल फ्लाईओवर रेलवे ब्रिज बरौनी थानाबाघी चौक लोहियनगर थाना
माधुरी ढ़ाला मुफस्सिल थानाखम्हार ढ़ाला मुफस्सिल थानागौतम धाम मोड़ मुफस्सिल थानाहरदिया पेट्रोल पंप मुफस्सिल थाना
डगमारा पुल मुफस्सिल थानामहुआ मोड़ के पास मंझौल मंझौल थानाजयमंगला हाइस्कूल मोड़ के पास मंझौल थानाबसौना मोर चेरियाबरियारपुर थाना
बसही चौक के पास चेरियाबरियारपुर थानाविश्वकर्मा चौक के पास चेरियाबरियारपुर थानासगी जीरोमाइल चौक खोदावन्दपुर थानादौलतपुर चौक – चेरियाबरियारपुर थाना
तारा चौक खोदावन्दपुर थानामेघौल चौक खोदावन्दपुर थानापटेल चौक बरौनी बरौनी थानामोती चौक बरौनी बरौनी थाना
जीरोमाईल चौक बरौनी बरौनी थानाअयोध्या चौक तेघड़ा थानानया नगर दुलारपुर चौक एवं पिढ़ौली चौक की बीच तेघड़ा थानागोधना चौक बछवाड़ा थाना
रानी चौक बछवाड़ा थानाझमटिया ढाला बछवाड़ा थानामुरलीटोल बछवाड़ा थानाबगराहा डीह फुलवड़िया थाना
कैरीबाड़ी बख्तर सीन एनएच-28 फुलवड़िया थानाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

