31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ संजीव ने भरा नामांकन

विधान परिषद चुनाव . मंत्री, विधायक, मेयर सहित कई नेताओं ने की शिरकत बड़ी संख्या में समर्थकों ने लिया हिस्सा बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर में राजद-कांग्रेस-जदयू महागंठबंधन प्रत्याशी के रू प में डॉ संजीव कुमार ने नामांकन का परचा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष […]

विधान परिषद चुनाव . मंत्री, विधायक, मेयर सहित कई नेताओं ने की शिरकत
बड़ी संख्या में समर्थकों ने लिया हिस्सा
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर में राजद-कांग्रेस-जदयू महागंठबंधन प्रत्याशी के रू प में डॉ संजीव कुमार ने नामांकन का परचा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष दाखिल किया.
नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. इससे पूर्व प्रत्याशी डॉ कुमार शहर के जेम्स होटल के सभागार परिसर से निकल कर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ सिर्फ उनके प्रस्तावकों को ही साथ जाने की इजाजत थी.
नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक आरएन सिंह, खगड़िया की विधायक पूनम यादव, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजु वर्मा, विधान पार्षद रू दल राय, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, बिहार प्रदेश कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता भूषण, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजरुन सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर, जदयू नेता उदय शंकर प्रजापति, जवाहर लाल भारद्वाज, ओमप्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्ट, अरुण महतो, मनोहर महतो, राजद नेता दुलारचंद सहनी, कांग्रेस नेता अनुपम कुमार अन्नु, रत्नेश टुल्लू, रवींद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
इससे पूर्व महागंठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह समेत प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की. नामांकन के बाद बाहर निकलने पर प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को समाहरणालय के बाहर खड़े समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें