Advertisement
नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत
कपड़े व साइकिल से हुई शवों की पहचान, मचा कोहराम रविवार को स्कूल बंद होने के कारण दो किशोर बूढ़ी गंडक नदी में साइकिल से स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. घर में किसी को सूचना दिये बगैर ही गये थे, जिससे […]
कपड़े व साइकिल से हुई शवों की पहचान, मचा कोहराम
रविवार को स्कूल बंद होने के कारण दो किशोर बूढ़ी गंडक नदी में साइकिल से स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. घर में किसी को सूचना दिये बगैर ही गये थे, जिससे परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. शाम होने पर जब वे घर नहीं लौटे तब खोजबीन में पता चला कि रामघाट के किनारे दो साइकिलें व कु छ कपड़े रखे हुए हैं. इसके बाद जब नदी में खोजबीन की गयी तो दोनों के शव पानी से बरामद किये गये. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
आठवीं कक्षा के छात्र थे धर्मेद्र व पिंटू
बिना परिजनों के बताये ही गये थे नदी में स्नान करने
रामघाट के किनारे साइकिल व कपड़े बरामद होने के बाद की गयी खोजबीन
खोदाबंदपुर : खोदाबंदपुर प्रखंड की फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव के लोगों को यह पता नहीं था कि सोमवार का दिन उन लोगों के लिए मनहूस दिन साबित होगा. एक साथ दो किशोरों की मौत ने मानों पूरे गांव को हिला कर रख दिया. जैसे ही दोनों बच्चों की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत की खबर परिजनों में मिली, कोहराम मच गया. देखते-ही-देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि तारा गांव निवासी रामबालक महतो का 12 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार व रामदेव महतो का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार की मौत बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित बूढ़ी गंडक नदी राम घाट में स्नान के दौरान हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय, लाल बहादुर मिश्र व घनश्याम सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर गहन परीक्षण के लिए बेगूसराय भेज दिया. विदित हो कि दोनों किशोर स्कूल बंद रहने के कारण रविवार की दोपहर साइकिल से नदी में स्नान के लिए गये थे. इसकी सूचना परिजनों को नहीं थी. शाम तक जब दोनों बच्चे अपने घर नहीं लौटे, तब गायब दोनों बच्चों के परिजनों ने रात भर खोजबीन की.
खोजने के क्रम में किसी ने परिजनों को सूचना दी कि एक साइकिल व कुछ कपड़े नदी किनारे पड़े हैं. कपड़े व साइकिल की पहचान करके लोगों ने बच्चों को नदी में खोजना प्रारंभ किया. तभी पिंटू कुमार का शव पानी में मिला. कुछ देर के बाद धर्मेद्र कुमार का भी शव उसी जगह से बरामद किया गया. लखबर लिखे जाने तक दो साइकिलों में से एक गायब थी.
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
खोदाबंदपुर : एक साथ दो बच्चों की नदी में डूब कर हुई मौत जंगल में आग की तरह फैल गयी. तारा बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, फफौत, सदर बाजार आदि गांवों के लोग सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ से रुक-रुक कर यही आवाज सुनायी दे रही थी कि हे भगवान यह तुमने कैसा अन्याय किया. एक साथ दो बच्चों की डूबने से हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
खोदाबंदपुर. परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक तारा गांव निवासी धर्मेद्र की मां ललिता देवी और उसी गांव के मृतक पिंटू की मां जानकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
मृतक के परिजनों सहित सगे-संबंधियों के क्रंदन से आम लोगों की भी आंखों में आंसू छलक आ गये. सांत्वना देनेवालों के भी आंसू का नाम नहीं ले रहा था. एक साथ दो बच्चों की मौत हो जाने से चहुंओर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. सभी लोग भगवान को कोस रहे थे.
खोदाबंदपुर : किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि साथ-साथ खेलने व साथ-साथ पढ़नेवाले दो किशोरों की एक ही साथ अरथी भी निकलेगी. लेकिन, ऊपरवाले के सामने किसकी चलती है. प्रभु की रचना के आगे हजारों जुगाड़ करने के बावजूद घटना घट कर ही रहती है.
फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव निवासी रामबालक महतो का 12 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार व उसी गांव के रामदेव महतो के 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार की मौत बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान हो गयी. दोनों किशोर 8वीं कक्षा के छात्र थे. वे तारा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या तारा में साथ-साथ पढ़ाई कर रहे थे.
दोनों शव सोमवार की सुबह नदी से बाहर निकाले गये. दोनों सहपाठियों की अरथी एक ही साथ उठी. इस हृदयविदारक घटना को देख कोई भी अपनी आंखों से आंसू को नहीं रोक पा रहा था. लोग भगवान को कोस रहे थे कि आखिर ऐसा उसने क्यों किया.
खोदाबंदपुर. तारा गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बालकों की मौत के बाद उनके परिजनों को पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने कबीर अंत्येष्टि मद की राशि से तीन-तीन हजार रुपये दीं. इस मौके पर सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा, प्रवींद कुमार उर्फ भोला मौजूद थे. बीडीओ कुमुद रंजन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही.
खोदाबंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी का रामघाट कई जोड़े लोगों के डूबने का गवाह बन चुका है. सूत्रों की मानें तो उक्त घाट पर अक्सर एक साथ जोड़ा लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. इससे उक्त घाट को लेकर लोगों में दहशत बना रहता है. कई ग्रामीणों ने तो यहां तक कह दिया कि यह घाट बंद कर दिया जाये, क्योंकि उक्त घाट के समीप नदी में गहरा पानी है. इससे अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement