बेगूसराय(नगर) : शहर के दिनकर भवन में किसान-मजदूर संगठनों ने संयुक्त कन्वेंशन का आयोजन किया. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किसानों व मजदूरों को ललकारते हुए कहा कि भूमि अधिकार के लिए एवं जनविरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने के लिए अब किसानों व मजदूरों को एकजुट होने का वक्त आ गया है.
उन्होंने 25 मई को जिला समाहर्ता का घेराव करने का आह्वान किया. बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकारी महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह अध्यादेश अंगरेजों के द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून से ज्यादा क्रूर है.
उन्होंने कहा कि खेती सिर्फ हमारी जीविका का साधन ही नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली, हमारी तहजीब एवं हमारी संस्कृति भी है. यह हमारी मां के समान है. आज हमारी मां को जबरन छीनने के लिए मोदी सरकार कानून बनाना चाहती है, जो हमें मंजूर नहीं है.
उन्होंने मोदी सरकार को इस कानून बनाने से रोकने के लिए 25 मई को बेगूसराय स्टेशन पहुंचने का आह्वान किया. कन्वेंशन को कमली महतो, रामाधार ईश्वर, रामविलास, सुरेश यादव, रामबालक सहनी, रामापति यादव, जुलूम सिंह, रामाशीष राय, चंद्रदेव वर्मा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
