गढ़हारा . बरौनी जंकशन पर मंगलवार को भागलपुर से लौटने के बाद नेपाल जाने के दौरान अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य रामचंद्र सिंह क्रांतिकारी का आर्य समाजियों ने भव्य स्वागत किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और जनक नंदनी सीता के देश के बीच मधुर संबंध है. दुख और खुशी दोनों स्थिति में दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के साथ रहते हैं. नेपाल जाने के दौरान वैशाली एक्सप्रेस में बरौनी में उन्होंने उक्त बातें कहीं. श्री क्रांतिकारी ने कहा कि नेपाल में लगातार आये भूकंप से लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय लोगों के द्वारा बढ़-चढ़ कर सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आर्य समाज राष्ट्र धर्म निर्माता है. अंधविश्वास भेदभाव, छुआछूत लोगों के विचार और सद्गुणों को कमजोर कर देता है. इन सब बुराइयों से बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने सुख का भी त्याग करना सबसे बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि मनुष्य के तीन सद्गुण हैं आशा, दान और विश्वास. मनुष्य के रूप में ईश्वर सदा सामने होते हैं. उनकी सेवा करो. उन्होंने कहा कि इस तरह का गुण भारतीयों में पाया जाता है. इसलिए भारत को विश्व गुरु का दर्जा मिला है. इस मौके पर जिला मंत्री संतोष आर्य, कैलाश ठाकुर, प्रवीण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूकंपपीडि़तों की सेवा सराहनीय कार्य
गढ़हारा . बरौनी जंकशन पर मंगलवार को भागलपुर से लौटने के बाद नेपाल जाने के दौरान अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य रामचंद्र सिंह क्रांतिकारी का आर्य समाजियों ने भव्य स्वागत किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और जनक नंदनी सीता के देश के बीच मधुर संबंध है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement