तसवीर-थाली पीटो मार्च में शामिल नियोजित शिक्षकतसवीर-10 बेगूसराय (नगर). नियोजित शिक्षक संघ ने शहर के जे के स्कूल के प्रांगण से थाली पीटो मार्च निकाल कर नीतीश सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब वेतनमान देने की घोषणा करने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने थाली पीटते हुए एकजुटता के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. मार्च का नेतृत्व कर रहे वार्ता में शामिल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की हड़ताल वापसी दुर्भाग्यपूर्ण है. नियोजित शिक्षकों के साथ इस तरह का काम गद्दारी है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.इस मौके पर उपस्थित संघ के जिला सचिव कुंदन कुमार नवीन ने कहा कि लगभग एक माह से चल रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल ने सरकार को हिला कर रख दिया है. जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास ने जिस आंदोलन के पहले तालाबंदी के दौरान गिरफ्तारी देकर संघ के बगावती मंसूबे को स्पष्ट कर दिया था और संघ 11 मई को नियोजित शिक्षक संगठनों के द्वारा आहूत जेल भरो आंदोलन को ऐतिहासिक बनायेगा. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया भारद्वाज, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार, जिला सचिव अभिनंदन कुमार, विशाल कुमार, पुष्पहास कुमार,चंद्रप्रकाश कुमार, प्रभात, राजीव, अवधेश, रोहन, गोपाल, राजेश पाठक समेत बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों ने निकाला थाली पीटो मार्च
तसवीर-थाली पीटो मार्च में शामिल नियोजित शिक्षकतसवीर-10 बेगूसराय (नगर). नियोजित शिक्षक संघ ने शहर के जे के स्कूल के प्रांगण से थाली पीटो मार्च निकाल कर नीतीश सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब वेतनमान देने की घोषणा करने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने थाली पीटते हुए एकजुटता के साथ शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement