छौड़ाही: प्रसिद्घ समाजसेवी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजो बाबू का अंतिम दर्शन करने सांसद भोला सिंह उनके पैतृक घर प्रखंड के भोजा गांव पहुंचे. 65 वर्षीय राजो बाबू का निधन मंगलवार को हो गया था.
निधन की खबर मिलते ही उनका अंतिम दर्शन करने इलाके के गण्यमान्य लोगों, राजनेताओं की भीड़ उनके आवास पर जुटी. सांसद भोला सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार,भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि ने राजो बाबू के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.किया.