12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : फूलगोभी की आड़ में ले जायी जा रही 423 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को सनहा ढाला के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

साहेबपुरकमाल. पुलिस ने सोमवार को सनहा ढाला के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में फूलगोभी के बीच छुपाकर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ले जायी जा रही है, जो भागलपुर से बलिया की ओर जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद एनएच पर सनहा ढाला के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया. तलाशी लेने पर पिकअप में लदी करीब दो क्विंटल फूलगोभी के बीच विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब छुपाकर रखी गयी थी. तलाशी में कुल 47 कार्टन में 423 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होने के बाद पिकअप को जब्त कर लिया गया तथा चालक सहित तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड संख्या 3 निवासी मो इसाक के पुत्र पिकअप चालक मो कुरबान तथा मटिहानी नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मो मकबूल के पुत्र मो गुलाम रसूल और मो मंजूर के पुत्र मो हसमत के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां से लायी गयी थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel