14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोखाधड़ी से एटीएम का पिन मांगकर उड़ाये 42 हजार रुपये

थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी एक युवक से पटेल चौक स्थित एसबीआई एटीएम से एटीएम कार्ड के द्वारा 42 हजार फ्रॉड हो जाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है.

बलिया. थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी एक युवक से पटेल चौक स्थित एसबीआई एटीएम से एटीएम कार्ड के द्वारा 42 हजार फ्रॉड हो जाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित सूचित साह के पुत्र शैलेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से पैसे की वापसी की गुहार लगाई है. थाना को दिये आवेदन में पीडि़त ने बताया है कि मंगलवार की देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक स्थित एसबीआई एटीएम से अपने एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे की निकासी करने गया था. पैसे निकासी को लेकर अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया. जो एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. इसके बाद पास में खड़े युवक के द्वारा एटीएम मशीन पर एसबीआई मोबाइल नंबर 7307141335 पर कॉल करने को कहा गया. उक्त व्यक्ति ने कहा कि एसबीआई बैंक का यह नंबर है. इस पर कॉल करके एटीएम कार्ड वापस ले सकते हैं. पीड़ित के द्वारा एटीएम मशीन पर लिखे गये मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया. तो उसे बैंक कर्मी कहकर बैंक बुलाया गया. जब युवक बैंक पहुंचा तो गेट पर ही रुकने को कहा गया. फोन पर बातचीत करने के दौरान पीड़ित शैलेंद्र कुमार से फ्रॉड के द्वारा बार-बार एटीएम पिन मांगा जा रहा था. जिस पर पीड़ित शैलेंद्र कुमार के द्वारा गलत पीन बताया जा रहा था. जिस पर फ्रॉड के द्वारा सही पीन नंबर बताने की बात कही. सही पीन नंबर बताते ही मोबाइल पर बात कर रहे फ्रॉड के द्वारा चार बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी कर लिया गया. वहीं एक बार 2000 निकासी कर बैंक अकाउंट खाली कर दिया. फ्राड के द्वारा कुल 42000 रूपये की निकासी की गयी. इसके बाद फ्रॉड के द्वारा बोला गया कि आपका एटीएम मशीन में छूट गया है जाकर ले आओ. पीड़ित जब एटीएम मशीन के पास पहुंचा तो एटीएम मशीन से कार्ड गायब था. साथ ही युवक भी गायब हो गया. तब ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से पैसे की वापसी की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel