बीहट : एफसीआइ ओपी अंतर्गत एनएच 31 को गुरुवार के दिन गैस नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. भारत गैस की हिंद इंटरप्राइजेज एजेंसी द्वारा इन दिनों गैस की कमी कोबताये जाने पर उपभोक्ताओं ने लगभग आधा घंटे तक एनएच को जाम रखा.
बाद में ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार की पहल पर जाम को हटाया गया. उपभोक्ताओं ने एजेंसी के कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा गैस की कालाबाजारी की जाती है. सड़क जाम पर डटे लोगों ने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की.
