22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे प्रमुख पंसस व कई जनप्रतिनिधि

भगवानपुर : गवानपुर आरटीपीएसकर्मी आइटी सहायक रविश कुमार के गैर संवैधानिक कार्य को लेकर इन्हें हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्या पिंकी देवी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गयीं. चंदौर पंचायत के लाभार्थी हबीना खातून को सरकारी कार्यालय से बार-बार काम को निष्पादन कराने के लिए दौड़ना पड़ता […]

भगवानपुर : गवानपुर आरटीपीएसकर्मी आइटी सहायक रविश कुमार के गैर संवैधानिक कार्य को लेकर इन्हें हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्या पिंकी देवी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गयीं. चंदौर पंचायत के लाभार्थी हबीना खातून को सरकारी कार्यालय से बार-बार काम को निष्पादन कराने के लिए दौड़ना पड़ता है.
वाजिब लाभुकों का समय से काम नहीं किया जाता है. आइटी सहायक बिचौलियों के माध्यम से काम करते हैं. पिंकी देवी ने कहा कि जब तक रविश कुमार का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कन्या विवाह, वृद्धावस्था पेंशन आदि लाभुकों को बेवजह तबाह किया जाता है.
पंचायत समिति पिंकी देवी के समर्थन में प्रमुख लालबाबू पासवान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य रामविनय शर्मा, रमेश रजक, घोलट महतो, आप के संयोजक रामपुकार चौरसिया, कमलेश्वरी सहनी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, जदयू नेता गंगा यादव, राजद नेता सुभाष देव आदि भूख हड़ताल पर बैठ गये. प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान ने कहा कि इंदिरा आवास सहित जनकल्याणकारी योजनाओं में दलाल हावी हैं. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने डीएम से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें