31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार को बीपी स्कूल में प्रधानाध्यापकों की होगी बैठक

बेगूसराय(नगर). निदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना के पत्र के आलोक में वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 का मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल, बिहार शताब्दी,मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन तथा परिभ्रमण संबंधी डीसी बिल को लेकर 4 अप्रैल को बीपी +2 स्कूल के प्रांगण में प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी […]

बेगूसराय(नगर). निदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना के पत्र के आलोक में वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 का मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल, बिहार शताब्दी,मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन तथा परिभ्रमण संबंधी डीसी बिल को लेकर 4 अप्रैल को बीपी +2 स्कूल के प्रांगण में प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी एवं सचिव सुधाकर राय ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस बैठक में डीसी बिल जमा करना अनिवार्य है. जिले के सभी राजकीयकृत, परियोजना, इंटर कॉलेज, वित्तरहित विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा के सभी प्रधानों को पूर्व में समर्पित बीटीसी फोर टू ए प्रपत्र की विद्यालय प्रति लेकर बैठक में शामिल होने को कहा गया है. इसके साथ ही चेक लिस्ट एवं टीभी नंबर की प्रति को भी जमा करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें