बेगूसराय. चार दिवसीय लोक महापर्व छठ के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान किया.खरना अनुष्ठान के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लिया. आज लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे. छठ पूजा की सामग्री को लेकर पूरा बाजार सजा हुआ है. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ छंट पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने वाले लोगों से उमड़ी भीड़ के कारण दिन भर बाजारों में मेला जैसा वातावरण बना रहा है.भीड़ के कारण कचहरी रोड तथा विष्णुपुर चौक पर जाम का नजारा बना रहा. छठ को लेकर श्रद्धालुओं ने जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी किया.कचहरी रोड में सड़क के दोनों तरफ छठ पूजन सामग्री की अस्थाई दुकान लगाया गया है.जहां लोगों ने जमकर खरीदारी किया खरीदारी किया. छठपूजा को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों रतनपुर,मीरगंज,पावर हाउस चौक, विष्णुपुर बाजार,उलाव चौक बाजार,सिघौंल बाजार ट्रैफिक चौक पर अस्थाई बाजार में लोगों ने खरीदारी किया.छठ को लेकर ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे रोजगार से जुड़े व्यवसायी द्वारा छठ पूजन सामग्रियों का अस्थाई बाजार लगायी गयी है. क्योंकि ज्यादातर छठ पूजन में उपयोग में आने वाली पूजन सामग्री कृषि उत्पाद से ही जुड़े होते है.हर वर्ष गांव देहात से निकल कर मौसमी रोजगार करने वाले शहर के विभिन्न स्थानों में अस्थायी स्टॉल लगाते रहें हैं.सूप बनाने वाले कारीगर भी रात-दिन लगातार हाथ चलाकर सूप निर्माण में जुटे हुये है. वहीं छठ पूजा में छठ व्रतियों द्वारा नये वस्त्र धारण करने की परंपरा रही है. इस वजह से वस्त्रों की सिलाई करने वाले विभिन्न टेलरिंग दुकानों पर व्रतियों के वस्त्रों की सिलाई का काम भी कारीगरों द्वारा युद्धस्तर पर जारी है, डाला-दौड़ा, सूप, नारियल सहित विभिन्न फलों एवं अन्य पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की गयी.छठ पूजा की विभिन्न सामग्रियों में कुछ सामग्रियों की कीमतों में 10-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

