17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिया टास्क तसवीर- बैठक में भाग लेते विभिन्न विभागों के पदाधिकारीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की […]

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिया टास्क तसवीर- बैठक में भाग लेते विभिन्न विभागों के पदाधिकारीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने पूर्ण पारदर्शी तरीके से उत्तरदायित्व की भावना से कार्यों को संपन्न करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में गति लाने एवं आम जनता तक इसका ससमय लाभ पहुंचाने के लिए सभी को प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी होगी. इस बैठक में इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना, डीजल अनुदान, राशन कार्ड वितरण, आरटीपीएस, खाद्यान्न उठाव, स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने आरटीपीएस में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने 15 मार्च से पहले आरटीपीएस मामलों के निष्पादन में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, आइटी मैनेजर समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें