8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

339 पोलिंग पार्टियां बरौनी एपीएसएम कॉलेज से बूथ के लिए हुई रवाना

तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए सभी 339 मतदान दलों को आवश्यक निर्वाचन सामग्री सहित विधिवत रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की उपस्थिति में रवाना किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए सभी 339 मतदान दलों को आवश्यक निर्वाचन सामग्री सहित विधिवत रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की उपस्थिति में रवाना किया गया. यह प्रस्थान समारोह एपीएसएम कॉलेज बरौनी डिस्पैच सेंटर के परिसर से आयोजित किया गया, जहां सुबह से ही मतदान कर्मियों में उत्साह एवं जिम्मेदारी का भाव देखने को मिला. सभी दलों को सामान्य थैला चुनाव सामग्री सुपुर्द की गई. वहीं मतदान पदाधिकारी और कर्मियों को संबोधित करते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा लोकतंत्र का यह पर्व पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हो यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. प्रत्येक मतदान दल लोकतंत्र के प्रहरी हैं और उनका कर्तव्य है कि वे अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुँचकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें. सभी दल अपने सेक्टर पदाधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखें तथा मॉक पोल की प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट अपडेट करते रहें. निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा सभी 339 मतदान दलों के लिए पर्याप्त सुरक्षा, परिवहन और लॉजिस्टिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मतदान कर्मियों को प्रस्थान से पूर्व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी एवं आवश्यक प्रशिक्षण पुनः दिया गया. इस अवसर पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद रहे. पूरे परिसर में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही और मतदान कर्मियों का जोश देखते ही बन रहा था. निर्वाचन पदाधिकारी ने 6 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में मतदाता को बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का अपील किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel