छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपुर व पनसल्ला गांव में पागल गीदड़ का आतंक लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पागल गीदड़ के हमले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है. इनमें गांव आए बारात के सदस्य भी शामिल हैं. डेढ़ दर्जन से ज्यादा जख्मी अब तक पीएचसी में इलाज के लिए पहुंच चुके हैं. गीदड़ के हमले से जख्मी मरीज का अस्पताल पहुंचना लगातार जारी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि जख्मी के उपचार के लिए आवश्यक दवा व सूई उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर कई मरीज निजी अस्पताल में भीअपना इलाज करा रहे हैं. जख्मी होने वालों में पनसल्ला की संजू देवी, अमरजीत सहनी, ठाकुर यादव, रामफल सहनी, राजकुमार सहनी, संगीता देवी, शांति देवी, विशाल कुमार, आरबी यादव, भुट्टू यादव, टहल यादव के अलावे लीला महतो व घूरन यादव के परिजन शामिल हैं. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व एक शादी समारोह में गीदड़ ने उत्पात मचाकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. पागल गीदड़ के आतंक से लोगों में दहशत देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस तरह के गीदड़ से निजात दिलाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पागल गीदड़ के हमले से नारायणपीपर व पनसल्ला गांव में दहशत, हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी
छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपुर व पनसल्ला गांव में पागल गीदड़ का आतंक लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पागल गीदड़ के हमले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है. इनमें गांव आए बारात के सदस्य भी शामिल हैं. डेढ़ दर्जन से ज्यादा जख्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement