31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी बाजार को किया जाम

* जलजमाव के खिलाफ लोगों में नाराजगी बखरी (नगर) : बखरी मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को महाजाम आयोजित कर आवागमन पूर्णत: ठप कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय दुकानदारों ने शहर के बुद्घ द्वार से कपरूरी चौक तक जलजमाव में ही बांस–बल्ला लगा कर लगभग आधा दर्जन […]

* जलजमाव के खिलाफ लोगों में नाराजगी

बखरी (नगर) : बखरी मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को महाजाम आयोजित कर आवागमन पूर्णत: ठप कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय दुकानदारों ने शहर के बुद्घ द्वार से कपरूरी चौक तक जलजमाव में ही बांसबल्ला लगा कर लगभग आधा दर्जन मार्गों को ठप कर बाजार बंद करवा दिया. जाम की वजह से सुबह से ही बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सर्वाधिक फजीहत महिलाओं स्कूलकोचिंग के छात्रछात्राओं को हुई. लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि स्थानीय प्रशासन जलजमाव के मुद्दे पर संवेदनहीन है. नगर पंचायत के गठन के नौ माह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा वार्षिक योजना भेजे जाने के बावजूद जलनिकासी के मद में राशि आवंटित नहीं की जा रही है.

नगर पंचायत राशि के आभाव में इसका निराकरण करने में सक्षम नहीं पो रही है. मालूम हो कि बीते माह भी अभाविप के नेतृत्व में लोगों ने इसी मुद्दे को लेकर सड़क जाम की थी. तब स्थानीय विधायक रामानंद राम एसडीओ अमित कुमार के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया था. बावजूद इसके परिणाम ढाक के तीन पात रहा.

आक्रोशित लोगों ने बीते 29 जुलाई को एसडीओ को आवेदन देकर एक जुलाई तक समस्या का निराकरण नहीं होने पर जाम का अल्टीमेटम दिया. आंदोलन का नेतृत्व संजय सिंह, प्रेम किशन कंत राय संजीव आजाद, विद्यार्थी परिषद के राजेश राज अंकित सिंह आदि कर रहे थे. बाद में एसडीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद उद्दव ने लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें