बीहट़: बरौनी प्रखंड के पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. यह प्रक्रिया छह फ रवरी तक चलेगी.
बरौनी के बीडीओ सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी ओम राजपूत ने कहा कि प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत के वार्ड संख्या-10, मोसादपुर में वार्ड संख्या-10, नुरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-8, 12 एवं मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या- 12,14 में उपचुनाव होगा. मतदान की तिथि एक मार्च एवं मतगणना दो मार्च को प्रखंड स्थित किसान भवन में होगी. मंगलवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया.