35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआरएस की हत्या के विरोध में कर्मचारी महासंघ ने निकाला मार्च

तसवीर- मार्च निकालते कर्मचारी महासंघतसवीर-3तसवीर-एसपी कार्यालय पर धरना देते रोजगार सेवकतसवीर-12बेगूसराय (नगर). शहीद राजकिशोर प्रसाद की अपराधियों के द्वारा गत दिनों की गयी हत्या के विरोध में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के द्वारा विशाल मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक […]

तसवीर- मार्च निकालते कर्मचारी महासंघतसवीर-3तसवीर-एसपी कार्यालय पर धरना देते रोजगार सेवकतसवीर-12बेगूसराय (नगर). शहीद राजकिशोर प्रसाद की अपराधियों के द्वारा गत दिनों की गयी हत्या के विरोध में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के द्वारा विशाल मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी व श्यामनंदन ठाकुर ने किया. उक्त मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की.महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि अगर रोजगार सेवक संघ की मांगों पर अविलंब समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक महासंघ के प्रदेशक संयोजक आनंद मिश्रा ने कहा कि जरू रत पड़ने पर शिक्षक संघ भी आंदोलन में भागीदारी करेंगे. मौके पर कर्मचारी नेता अजय कुमार सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, अजीत कुमार, सुबोध कुमार, चंद्रकांत समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें