11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गहमागहमी के बीच हुई पंचायत समिति की विशेष बैठक

तस्वीर-9-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी खोदाबंदपुर. पंचायत समिति भवन में शनिवार को काफी गहमा-गहमी के बीच पंचायत समिति की विशेष बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम सामान्य व विशेष बैठक लेकर पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह ने आपत्ति जतायी कि यदि विशेष बैठक होगी, तो वे लोग बैठक में शामिल होंगे अन्यथा नहीं. पंसस अश्विनी कुमार […]

तस्वीर-9-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी खोदाबंदपुर. पंचायत समिति भवन में शनिवार को काफी गहमा-गहमी के बीच पंचायत समिति की विशेष बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम सामान्य व विशेष बैठक लेकर पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह ने आपत्ति जतायी कि यदि विशेष बैठक होगी, तो वे लोग बैठक में शामिल होंगे अन्यथा नहीं. पंसस अश्विनी कुमार सिंह ने सामान्य बैठक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गत बैठक की प्रति उनलोगों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसलिए बिना तैयारी वे लोग सामान्य बैठक में भाग नहीं लेंगे. बैठक में गहमा-गहमी देश बीडीओ कुमुद रंजन ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों को विशेष बैठक पर सहमति बनाएं, तब जाकर पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रारंभ हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र ने की. बीडीओ श्री रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘हमारा गांव, हमारी योजना’ के तहत पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, जीविका मित्र, कृषक सलाहकार, विकास मित्र आदि द्वारा मैथाई करवाने उपरांत चयनित योजनाओं को बीडीओ व पीओ भूषण मिश्रा के संयुक्त हस्ताक्षर से विभाग को भेजना है. सदन में सीओ संजय कुमार शर्मा, बीइओ संतोष कुमार दास, बीओ दिलीप कुमार, बीसीओ मिलन कुमार, अमरेंद्र कुमार, इंदिरा कुमारी, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं जनप्रतिनिधि मेघौल मुखिया शशिकला देवी, खोदाबंदपुर मुखिया रामपदार्थ महतो, फफौत मुखिया मुन्नी देवी, बरियारपुर पश्चिमी मुखिया प्रेमलता देवी, बरियारपुर पूर्वी मुखिया शकीला कमर, बाड़ा मुखिया टिंकू राय, दौलतपुर मुखिया रामजीवन महतो, सागी मुखिया रामनरेश पासवान, पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel