* पाक रमजान माह का पहला जुमा
बेगूसराय (नगर) : पवित्र रमजान के पहले जुमे के मौके पर शहर की विभिन्न मसजिदों मेंनमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर लोगों ने नमाज अदा कर अल्ला से अपने गुनाह की माफी मांगी. शहर की जामा मसजिद, मदरसा, पोखड़िया मसजिद समेत अन्य जगहों पर भीड़ देखी गयी. रमजान माह के पहले जुमे को लेकर विभिन्न मसजिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी कड़ी नजर रखे हुए थे. वहीं दूसरी ओर, बलिया अनुमंडल के बलिया लखमिनियां, मिरदहटोली, सैदनचक, कुरहा समेत अन्य गांवों की मसजिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की.
इस मौके पर लोगों में उत्साह देखा गया. रमजान माह शुरू होते ही विभिन्न फलों के दामों में भारी इजाफा हो गया है. इससे लोगों को इस महंगाई में फलों की दुकानों तक पहुंचने के लिए सोचना पड़ता है. छौड़ाही संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर मुसलमान भाइयों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की. इस अवसर पर झड़ाही प्रणपुरा, सिहमा, बकारी, अमारी शाहपुर डीह, सांवत, ऐजनी परोरा एकंबा गांवों की मसजिदों में नमाज अदा की गयी.
गढ़पुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सामूहिक रूप से जुमे की नमाज अदा की गयी. प्रखंड के कुम्हारसो, मालीपुर, गढ़पुरा, प्राणपुर, सुजानपुर आदि गांवों में मुसलिम धर्मावलंबी रोजा रख रहे हैं. नावकोठी संवाददाता के अनुसार, बरकतों का महीना रमजान गुरुवार से प्रारंभ हो गया है. मुसलमान भाइयों ने रोजा रखना प्रारंभ कर दिया है. मसजिदों में नमाज अदा की जा रही है व रोजादारों को कई निर्देश जारी किये जा रहे हैं.