डंडारी. थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 23 मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 18 मामला पूराना एवं 5 मामला नया मामला शामिल है..थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें 10 मामले का निष्पादन भी कर दिया गया है. शेष अन्य मामलों आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. मौके पर हल्का कर्मचारी सत्येंद्र कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, रुपेश कुमार सहित सभी अंचल अमीन उपस्थित थे. वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें तीन नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया तथा आठ पुराने मामले को निष्पादित किया गया. सुनवाई हेतु देवपुरा के अंजली देवी व रामा सहनी, समसा के बगरस थानसिंह के विजय पासवान व सुनीता देवी, डुमरिया के रामविलास पासवान और नारायण यादव के बीच भूमि विवाद का मामला है. निष्पादित मामलों में गम्हरिया के शिव शंकर महतो व महेंद्र महतो,महेशवारा के राजेश्वर महतो सीताराम सदा, डुमरिया के रामविलास पासवान व नारायण यादव, रमौली के आनंदी पासवान व उपेंद्र पासवान, अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी,रामायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो राजकुमार पोद्दार तथा नावकोठी के गोपाल और महेश शर्मा का मामला शामिल है.शेष मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर सीओ सूरज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, राजस्व अधिकारी लवली कुमारी,अंचल कर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

