तस्वीर-समारोह को संबोधित करते विधान पार्षद रजनीश तस्वीर-8अल्पसंख्यक मिलन समारोह मनादुनिया में भाजपा का मान और सम्मान बढ़ा है : अमरसाहेबपुरकमाल. जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांट कर हम देश का विकास नहीं कर सकते हैं. इसलिए भाजपा सबको साथ लेकर चलने और समभाव समाज निर्माण पर विश्वास रखती है. भाजपा की लड़ाई किसी जात-धर्म या संप्रदाय से नहीं बल्कि अशिक्षा, गरीबों, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार साहेबपुरकमाल गांव में स्व हाजीफारूक के दरवाजे पर आयोजित अल्पसंख्यक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अमर कुमार सिंह ने कहा कि देशवासी ने जिस अरमान से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है. वह अरमान पूरा होने लगा है .पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार घट रही है. दुनिया में भाजपा का मान और सम्मान बढ़ा है. बिहार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है. इस अवसर पर मो सिकंदर, मो एफाज आलम, मो शिवली, वार्ड सदस्य ऐनुल हक, मो मंसूर, मो मकबूल सहित दो दर्जन से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक भाजपा में शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता रामभरोसा चौधरी ने की. जबकि संचालन जनार्दन पटेल ने किया. सभा को अमर कुमार के अलावे रामरतन शर्मा, उदय सिंह, मुन्ना सिंह, गणेश अंबष्ट, डॉ जेएम गुप्ता, धर्मेंद्र झा सहित आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है : विधान पार्षद
तस्वीर-समारोह को संबोधित करते विधान पार्षद रजनीश तस्वीर-8अल्पसंख्यक मिलन समारोह मनादुनिया में भाजपा का मान और सम्मान बढ़ा है : अमरसाहेबपुरकमाल. जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांट कर हम देश का विकास नहीं कर सकते हैं. इसलिए भाजपा सबको साथ लेकर चलने और समभाव समाज निर्माण पर विश्वास रखती है. भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement