29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव फेस्टिवल शरू

तस्वीर-नुक्कड़ नाटक का लाइव करते कलाकारतस्वीर-7बेगूसराय (नगर) . सांप्रदायिक-फासीवाद कॉरपोरेट के खिलाफ रंगनायक जसम का तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थिएटर फेस्टिवल की पहली प्रस्तुति युवा नीति आरा के द्वारा मैं पागल हूं किया गया. निर्देशक रतन देवा और नाटककार अनिल पतंग द्वारा तैयार नाटक में आज के दौर में युवाओं को जाति, धर्म, भाषा में […]

तस्वीर-नुक्कड़ नाटक का लाइव करते कलाकारतस्वीर-7बेगूसराय (नगर) . सांप्रदायिक-फासीवाद कॉरपोरेट के खिलाफ रंगनायक जसम का तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थिएटर फेस्टिवल की पहली प्रस्तुति युवा नीति आरा के द्वारा मैं पागल हूं किया गया. निर्देशक रतन देवा और नाटककार अनिल पतंग द्वारा तैयार नाटक में आज के दौर में युवाओं को जाति, धर्म, भाषा में बांट कर खंडित करने की बात उभर कर आयी. नुक्कड़ लाइव की इस प्रस्तुति में सूर्यप्रकाश, अमित मेहता, मो फिरोज खान, हिमांशु, किशन सिंह, सुमित सहित अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व फेस्टिवल का उद्घाटन जलेस के जिलाध्यक्ष भगवान प्रसाद सिंह व जसम के राज्यकार्यकारिणी सदस्य लोक गायक प्रमोद यादव के द्वारा किया गया. मंच संचालन जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा व रंगकर्मी सचिन कुमार ने किया. कार्यक्रम के संयोजक दीपक सिन्हा ने बताया कि तीसरे राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल के तहत युवा नीति, आरा के अलावा संगवारी, दिल्ली, प्रेरणा, परना, लक्की की जम्मू कश्मीर और रंगनायक व नवतरंग, बेगूसराय के द्वारा आगामी दो दिन नौला गांव में किया जायेगा. इस मौके पर प्रसिद्ध रंग निर्देशक अनिल पतंग, दीनानाथ सुमित्र, भाकपा माले के चंद्रदेव वर्मा, रंगकर्मी प्रवीण गुंजन, आशीर्वाद रंगमंडल के अमित रोशन, कुंवर कन्हैया, देवेंद्र कुंवर, लालजी, अमरेश, सचिन, अशोक कुमार पासवान, चंदन वत्स सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें