18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 18 पीठों का हुआ गठन

जिला विधिक सेवा पदाधिकार के द्वारा 13 सितंबर को बेगूसराय जिले के सभी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

बेगूसराय. जिला विधिक सेवा पदाधिकार के द्वारा 13 सितंबर को बेगूसराय जिले के सभी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए 18 पीठों का गठन किया गया है. जिसके पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ,रूबी कुमारी ,रंजन कुमार ,सुशांत कुमार, राकेश कुमार, आलोक कुमार, रोहित, शालिनी किरण ,नैंसी कुमारी ,कुमारी मिठू रानी, कंचन रानी, सानू कुमार, अजिताभ, मयंक कुमार पांडे,विशाल कुमार, किरण कुमारी, रंजन देव और लीला होंगे. बनाये गये 18 पीठों में मझौल , बखरी, बलिया ,तेघरा अनुमंडल न्यायालय और रेलवे कोर्ट में एक-एक पीठ का गठन किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत से दोनों पक्षकारों की सहमति से दुर्घटना बीमा, ढाबा, बिजली विभाग के मामले, सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक मामले, लेबर कोर्ट के मामले, वन विभाग के मामले, पंजाब नेशनल बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक,यूको बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक समेत अन्य बैंक के ऋण संबंधी मामले का निपटारा दोनों पक्षकारों की सहमति से किया जाएगा. साथ ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत से माप तौल विभाग के मामले ग्राम कचहरी के मामले भी निबटाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel