आक्रोश : हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांगएसपी कार्यालय के समक्ष नाराज लोगों ने दिया धरना तस्वीर-एसपी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग तस्वीर-13बेगूसराय (नगर). भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र मनीष कुमार की हत्या मामले में नामजद लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. लोगों ने अनुसंधानकर्ता को बदलने की भी मांग कर रहे थे. सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने लोगों को समझाने की कोशिश की, परंतु ग्रामीण एसपी से वार्ता किये बगैर हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डीएसपी तीन लोगों को एसपी से वार्ता करवाये. एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अनुसंधान चल रहा है. अतिशीघ्र दूध-का-दूध और पानी-का-पानी सामने आ जायेगा. ग्रामीणों ने एसपी से तीन दिनों के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में चंद्र पकाश सिंह, संजीव कुमार, मंतोष कुमार सहित दो सौ से अधिक ग्रामीण शामिल थे. पूर्व निर्धारित धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम रहने के कारण जिला प्रशासन की ओर से एसपी ऑफिस के पास दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे.
BREAKING NEWS
दो सौ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आक्रोश : हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांगएसपी कार्यालय के समक्ष नाराज लोगों ने दिया धरना तस्वीर-एसपी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग तस्वीर-13बेगूसराय (नगर). भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र मनीष कुमार की हत्या मामले में नामजद लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement