चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बसही गांव में शनिवार को एवरेस्ट विजेता आइएसएस रवींद्र कुमार का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम मां शारदा विचार मंच के तत्वावधान में हुआ. मंच के सदस्यों ने विजेता के अपने पैतृक गांव शिव मंदिर के पास पहुंचते ही म्यूजिक की धुन पर थिरकते हुए गरमजोशी से स्वागत किया.
पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीण अपने चहेते विजेता को फूल माला पहना कर आर्केष्ट्रा की धुन पर झूमते हुए सभा स्थल तक पहुंचे. वहां विजेता ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पेड़ जब बड़ा होता है, तो उसकी पहचान उसकी मिट्टी से की जाती है. इसलिए आज मैं जहां भी हूं या रहूं, मेरी पहचान बसही से ही है. साथ ही उन्होंने अपने मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने जब सिक्किम में ज्वाइन किया था, तो वहां भूकंप की त्रसदी आयी थी और लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए पर्वतारोहियों की जरू रत थी.
मेरे दिल में तमन्ना जगी और मैंने दो माह की ट्रेनिंग दाजिर्लिंग से प्राप्त कर ली व ट्रेनिंग को सार्थक रूप दिया. उन्होंने कहा कि संसार में कोई काम असंभव नहीं है. सिर्फ मेहनत और लगन की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान माता माया देवी व पिता शिवनंदन प्रसाद सिंह का भी ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर अभिनंदन किया. मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह व सचिव राजेश कुमार ने रवींद्र को चादर से सम्मानित किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक जय नारायण यादव, रसिकलाल पासवान व अन्य ने रवींद्र को आशीर्वाद दिया.