7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र पुल को लेकर सकारात्मक पहल हो

बेगूसराय : राजेंद्र सेतु पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन बंद होने के बाद व्यवसायियों समेत आमलोगों की परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां लोग महंगाई की मार से त्रस्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर आवागमन भी प्रभावित होने लगा है. नतीजा है कि अब लोग आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने लगे हैं. […]

बेगूसराय : राजेंद्र सेतु पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन बंद होने के बाद व्यवसायियों समेत आमलोगों की परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां लोग महंगाई की मार से त्रस्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर आवागमन भी प्रभावित होने लगा है. नतीजा है कि अब लोग आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने लगे हैं. इसी कड़ी में व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला पदाधिकारी से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

वैकल्पिक व्यवस्था करने की होने लगी है मांग :जिला व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से मुलाकात की. शिष्टमंडल के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से अति आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की अनुमति, चार चक्का के छोटे व्यवसाय के वाहनों के परिचालन की अनुमति, भारी व्यावसायिक वाहनों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने आदि मांगों को रखा.
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हमनें अपनी मांगों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि कच्चे सब्जी, दूध समेत अन्य स्पेसिफिक वस्तुओं की आवाजाही की अनुमति देगें. साथ ही गंगा में स्टीमर की व्यवस्था और पीपा पुल के बारे में भी सरकार ध्यान आकृष्ट करने की बात कही.
जिला व्यवसायी संघ के सदस्यों ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों चाहे वह किसी भी दल से हों उनसे अपील किया कि राजेंद्र पुल की समस्या जिले के आम जनमानस की समस्या है. इस पर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें. शिष्टमंडल में संघ के महासचिव अजीत गौतम, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, प्रेम शंकर, संगठन सचिव राजेंद्र कुमार राजा, कोषाध्यक्ष मनमोहन राय, सलीम खान, विष्णुदेव सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
जनप्रतिनिधियों को पहल करने की आवश्यकता:जिला व्यवसायी महासंघ राजेंद्र पुल बंद होने को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न मांगों को रखने के बाद संघ के सदस्यों ने कहा कि राजेंद्र पुल बंद होने से ऐसा नहीं है कि किसी एक लोगों को समस्या होगी इससे पूरा जिला प्रभावित होगा.
इस समस्या के निदान के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है ,चाहे वह किसी भी दल से हों. संघ के सदस्यों ने कहा कि बेगूसराय जिला राजस्व देने में सुबे में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. तो सरकार को चाहिए कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था अख्तियार कर आमलोगों के साथ हो रहे समस्याओं का निदान करें.
पुल बंद होने से आम लोगों को होती हैं समस्याएं
राजेंद्र पुल का रोड लाइन जर्जर होने से पुल पर दो पहिया एवं छोटा चार पहिया वाहन को जानें कि अनुमति तो है.
वरन इसके सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. निश्चित रूप से इससे बालू, गिट्टी के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की आवाजाही नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का कारण बन सकता है. बालू, गिट्टी की कीमतों में वृद्धि होने से मकान बनाने वालों को ऊंची कीमतों पर सामग्री उपलब्ध होगी.
जिला व्यवसायी महासंघ के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी इस विषय पर बैठक कर कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं. पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से आम जनों पर इसका कुप्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा. सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हो जायेगी. िजसका खामियाजा िजले के लोगों को भुगतनी पड़ेगी. इसकाे लेकर शीघ्र उिचत कार्रवाई करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel