25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला की मौत, खुशी मातम में तब्दील

बेगूसराय : बिहार के बेगूसरायमें साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में शुक्रवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को गोली लग जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गयी. बताया जाता है कि विष्णुपुर आहोक निवासी कौशल सिंह उर्फ कारेलाल […]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसरायमें साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में शुक्रवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को गोली लग जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गयी. बताया जाता है कि विष्णुपुर आहोक निवासी कौशल सिंह उर्फ कारेलाल सिंह की पुत्री रिंकी कुमारी की शादी को लेकर समस्तीपुर गांव से बारात विष्णुपुर आहोक पहुंची थी. गाजे-बाजे के साथ बारात करीब एक बजे रात में लड़की के दरवाजे तक पहुंची और द्वार पूजा के बाद जयमाला का रश्म पूरा होते ही नशा में धुत्त एक युवक पिस्तौल से गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया.

गोली फायरिंग के दौरान एक गोली मिस्फायर हो गया और शादी का रश्म देखने के लिए महिलाओं की भीड़ में खड़ी नागेश्वर सिंह की 30 वर्षीय पत्नी बबिता कुमारी को गोली लग गयी. जिससे वह जमीन पर गिर गयी और शादी समारोह में भगदड़ मच गयी.परिजन तुरत उसे उठाकर बारात में आयी गाड़ी पर लादकर इलाज के लिए खगड़िया ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, वधु पक्ष ने आनन -फानन में शादी की सभी रश्म पूरी कर वर वधु रात में ही विदा कर दिया. शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुदीन राम और विधि व्यवस्था प्रभारी दिवाकर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.थाना प्रभारी ने बताया है कि थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें