बेगूसराय : वृक्ष गोद लेने के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड बरौनी पपरौर डिपो द्वारा गणेशदत्त महाविद्यालय परिसर में 150 छायादार पौधे प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में लगाये गये. इस अवसर पर एचपीसीएल के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक महेंद्र सिंह ने गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ग्रीन कॉलेज-क्लीन कॉलेज के संदेश को पूरा करने के उद्देश्य से दो डस्टबिन भेंट किया.
Advertisement
जीडी कॉलेज परिसर में लगाये गये 150 पौधे
बेगूसराय : वृक्ष गोद लेने के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड बरौनी पपरौर डिपो द्वारा गणेशदत्त महाविद्यालय परिसर में 150 छायादार पौधे प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में लगाये गये. इस अवसर पर एचपीसीएल के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक महेंद्र सिंह ने गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ग्रीन कॉलेज-क्लीन कॉलेज के संदेश को पूरा […]
मुख्य प्रबंधक महेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज वृक्षों को गोद लेने की जरूरत है. क्योंकि अलग-अलग अभियानों के तहत पौधे तो ढेर सारे लगाये जा रहे हैं किंतु उसका सही संरक्षण नहीं हो पा रहा है. इसलिए जरूरत है की इस दिशा में जितने पौधे लगाएं, उसको हम गोद लेते हुए उसकी सही देखभाल करें. प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कैंपस में पौधों को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एनएसएस के प्रयास से उसकी घेराबंदी की जायेगी ताकि पौधे सुरक्षित रहें.
प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि पूर्व में भी पौधे लगाये गये लेकिन वह पौधे कई कारणों से सूख गये या नष्ट हो गये. इसलिए पौधारोपण के साथ-साथ उसके संरक्षण की दिशा में महाविद्यालय एचपीसीएल के साथ मिलकर काम करेगी. इस मौके पर एचपीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी विकास कुमार, मो रहवरे आलम, प्रो सहर अफरोज, प्रो अनिल कुमार, डॉ एसके पांडेय, डॉ कुंदन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement