बेगूसराय: सूर्योपासना का महापर्व छठ सुरक्षित संपन्न कराये जाने को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न पोखरों का निरीक्षण किया. तेलिया पोखर, सर्वोदय नगर पोखर, बड़ी पोखर आदि के निरीक्षण के दौरान गिरिराज सिंह ने साथ चल रहे नगर निगम के अधिकारियों को सभी तालाबों में व्यापक सुरक्षा समेत अन्य बंदोबस्त करने के निर्देश दिये.
गिरिराज सिंह ने कहा कि छठ सिर्फ पर्व नहीं, आस्था और शुचिता का महापर्व है. जिसमें लोग उगते सूरज से पहले डूबते हुए सूरज की भी पूजा करते हैं. इस पावन मौके पर किसी भी छठव्रती को कठिनाई का सामना नहीं करनी पड़े, यह जिम्मेदारी हम सब की है. जिम्मेदारियों का पालन करते हुए समय से पहले सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, कुंदन सिंह आदि थे.

