पटना/बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह नेट्वीट कर बिहारमें बढ़तेअपराधको लेकरराज्य में अपनी ही पार्टी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिनाएकबार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर वे वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे.
बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है,पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है।
बजलपुरा,तेघड़ा में सुजित के पीड़ित परिवार से मिला।
इस तरह से नहीं चलेगा आज पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा। pic.twitter.com/YUIH01fzcw— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 29, 2019
बिहार के बेगूसरायजिले में तीन दिनों के दौरान एक परिवार के तीन सदस्यों सहित सात लोगों की हत्याओं परभाजपा सांसदएवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीटकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर गिरिराज सिंह ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ेकरतेहुए कहा कि इस तरह से तो नहीं चलेगा. वे वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने बेगूसराय के तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है.
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है. उन्होंने आगे लिखा है, स्थिति यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाते हैं, तबतक दूसरी हत्या की सूचना मिल जाती है. बीते 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली, जिनमें सात की मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है, पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है.
मचहा, बेगूसराय में हुए हत्याकांड ने बेगूसराय को झकझोर के रख दिया है ,उस परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी एवं पुलिस को बाकी बचे परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बोला। pic.twitter.com/Y2nZEeqE3O
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 29, 2019
गिरिराज सिंह ने बताया कि उन्होंने तेघड़ा में अपराधियों की गोली से मारे गये युवक संजीत साह उर्फ पेंटर की परिवार से मुलाकात की. अपने एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की भी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मचहा में हुए तिहरे हत्याकांड ने बेगूसराय को झकझोर के रख दिया है. गिरिराज सिंह ने पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
गौर हो कि दीपावली की रात बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित मचहा गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधी पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे, लेकिन कारतूस समाप्त हो जाने के कारण दो की जान बच गयी.