बीहट : बरौनी ग्रोथ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बीहट,असुरारी, हवासपुर, पपरौर, हाजीपुर एवं पिपरा के किसानों ने ग्रोथ सेंटर के लिए गैर कानूनी जमीन अधिग्रहण तथा किसानों पर दमन व शोषण के खिलाफ और अपनी मांगों का स्मार पत्र देने बरौनी अंचल कार्यालय पहुंचे. इसके पूर्व आक्रोशित किसानों ने चहारदीवारी निर्माण कार्य को बंद करा दिया. वहीं बरौनी सीओ की अनुपस्थिति में स्मार पत्र अंचल कार्यालय कर्मी को हस्तगत कराया गया.
Advertisement
किसानों ने चहारदीवारी निर्माण कार्य पर लगायी रोेक
बीहट : बरौनी ग्रोथ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बीहट,असुरारी, हवासपुर, पपरौर, हाजीपुर एवं पिपरा के किसानों ने ग्रोथ सेंटर के लिए गैर कानूनी जमीन अधिग्रहण तथा किसानों पर दमन व शोषण के खिलाफ और अपनी मांगों का स्मार पत्र देने बरौनी अंचल कार्यालय पहुंचे. इसके पूर्व आक्रोशित किसानों ने चहारदीवारी निर्माण कार्य को […]
किसानों ने बताया कि बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसानों ने वर्ष 95-96 में अपनी भूमि बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान के निर्माण की आशा में दी थी.परंतु तत्कालीन भूमि अधिग्रहण विभाग ने किसानों को सरकारी निबंधन कार्यालय में दर्ज दर से बहुत कम मुआवजा का मूल्यांकन कर हमारे साथ छल एवं धोखा किया.
किसानों ने लगातार अपनी मांगों से जिला प्रशासन एवं विभाग के अधिकारियों से समाधान की गुहार लगायी. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.उल्टे जमीन पर बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य स्थल पर भी पहुंच कर किसान कई दिन विरोध जता चुके हैं. लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं हुई.
इस संबंध में किसानों का शिष्टमंडल बिहार सरकार के मुख्य सचिव और उद्योग मंत्री श्याम रजक से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया. उद्योग मंत्री ने जिला पदाधिकारी को अपने स्तर से पहल कर कार्रवाई की अनुशंसा की है. मौके पर मौजूद संजय कुमार सिंह, रामगोपाल सिंह,उदय भूषण प्रसाद,मुरारी कुमार,नागो सिंह,रामाशीष सिंह,बलराम सिंह सहित अन्य अन्य किसानों ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement