24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक संसाधन की बैठक में विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा

बेगूसराय : सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित की गयी. जहां जिले में विभिन्न विभागों के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं चालू माह तक कि लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान वाणिज्यकर विभाग, राष्ट्रीय बचत शाखा, जिला निबंधन कार्यालय एवं तेघड़ा, […]

बेगूसराय : सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित की गयी. जहां जिले में विभिन्न विभागों के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं चालू माह तक कि लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गयी.

बैठक के दौरान वाणिज्यकर विभाग, राष्ट्रीय बचत शाखा, जिला निबंधन कार्यालय एवं तेघड़ा, बखरी एवं बलिया से संबंधित निबंधन कार्यालय द्वारा प्राप्त लक्ष्याें की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, सहकारिता विभाग, नीलामी पत्र, माप-तौल विभाग, नगर निगम आदि से जुड़े आंतरिक संसाधनों की समीक्षा की गयी.
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि जिले के लिए निर्धारित लक्ष्यों को आवश्यक रूप से ससमय पूरा करे. मौके पर प्रभारी उपविकास आयुक्त अब्दुल हमीद, सहायक उपसमाहर्ता निखिल धनराज, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, प्रभारी राजस्व शाखा, जिला निबंधन पदाधिकारी आिद मौजूद थे.
कार्य संस्कृति की बैठक में पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश
वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित की गयी. जहां जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा निष्पादित एवं गैर-निष्पादित कार्याें की समीक्षा की गयी. बैठक में राजस्व शाखा, परिवहन कार्यालय, विधि शाखा, कृषि, सहकारिता, स्थापना, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामले, सामाजिक सुरक्षा, आइसीडीएस आदि मामलों की बिंदुबार समीक्षा की गयी.
जिला पदाधिकारी ने बैठक में शामिल सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित कार्याें का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें. बैठक में प्रभारी उपविकास आयुक्त अब्दुल हमीद, सहायक उपसमाहर्ता निखिल धनराज, नजारत उपसमाहर्ता सचिदानंद सुमन के साथ-साथ जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें