बेगूसराय : दुर्गापूजा की तैयारी के लिए लोहियानगर स्थित सर्वमंगला दुर्गापूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के गठन पर विचार किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर कार्तिक झा, उपाध्यक्ष अजय पोद्दार व संजय सहनी, सचिव राजन कुमार सिन्हा, उपसचिव रोहित गुप्ता व सिंटू सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार गुड्डू, संयोजक मनीष सहनी, अमित व्यवस्थापक के रुप में चुने गये.
Advertisement
लोहियानगर में सर्वमंगला दुर्गापूजा समिति की बैठक
बेगूसराय : दुर्गापूजा की तैयारी के लिए लोहियानगर स्थित सर्वमंगला दुर्गापूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के गठन पर विचार किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर कार्तिक झा, उपाध्यक्ष अजय पोद्दार व संजय सहनी, सचिव राजन कुमार सिन्हा, उपसचिव रोहित […]
पूर्व के वर्ष में कार्य कर रहे समिति के पदाधिकारी को इस बार फिर से चुन लिया गया. इसके साथ ही बैठक में 21 सदस्यीय कार्यसमिति का भी गठन किया गया. इनमें प्रकाश सहनी, विनोद कुमार सिंह, कन्हैया यादव, पप्पू मिश्रा, पिंटू सिन्हा, मंगल सिंह आदि को शामिल किया गया है.
मौके पर लोहियानगर के दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा समिति मोहल्ले से बाहर किसी तरह के कूपन द्वारा चंदा नहीं करेगी.वहीं दूसरी ओर गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सोनमा दुर्गा स्थान परिसर में दुर्गापूजा व मेले की तैयारी को लेकर पूर्व मुखिया वासुदेव महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई .
बैठक में मां अष्टभुजी दुर्गापूजा को ले ग्रामीणों का कहना था कि वर्तमान अध्यक्ष अवधेश राय के नेतृत्व में दुर्गा स्थान का काफी विकास हुआ है. मंदिर के पुनर्निर्माण के अलावा परिसर के समतलीकरण के साथ कई और महत्वपूर्ण काम किया गया है. वहीं आगामी दुर्गा मेले के दौरान तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने का भी निर्णय लिया गया.
मेले में खर्च होनेवाले राशि के लिए ग्रामीण स्तर पर चंदा करने, मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा स्थानीय वालंटियर्स को लगाने, मंदिर को भव्य ढंग से सजाने, मंदिर परिसर के अलावा सड़क की दोनों तरफ रोलेक्स लगाने व लाइटिंग की व्यवस्था कराये जाने का फैसला लिया गया. बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधियों बुजुर्गाें व सैकड़ों की संख्या में युवक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement