11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक ने दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन का किया निरीक्षण

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन का औचक निरीक्षण बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर एके गुप्ता ने अधिकारियों के साथ किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन परिसर समेत एसएस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में जंगलों-झाड़ की कटाई व साफ-सफाई करते देख डीआरएम […]

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन का औचक निरीक्षण बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर एके गुप्ता ने अधिकारियों के साथ किया.

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन परिसर समेत एसएस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में जंगलों-झाड़ की कटाई व साफ-सफाई करते देख डीआरएम गुप्ता ने दिनकर ग्राम सिमरिया के प्रभारी एसएस को जमकर फटकार लगायी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब इंस्पेक्शन होता है तो साफ-सफाई करवाते हो.पहले से क्यों नहीं. वहीं संपूर्ण स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी को देख भी क्लास लिया. श्री गुप्ता ने स्टेशन परिसर को स्वच्छ और साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी नपेंगे. वहीं निरीक्षण के पूर्व एसएस कार्यालय समेत स्टेशन परिसर में लगे चापाकल स्थित आनन-फानन में किये गये फर्श पर प्लास्टर को लेकर भी डीआरएम विफरे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रभारी एसएस को स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने समेत ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये.
इसको लेकर स्टेशन परिसर में घंटों गहमा-गहमी बनी रही. जैसे ही रेल महाप्रबंधक(हाजीपुर) विशेष सैलून के साथ दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पहुंचे.मंडल रेल प्रबंधक(सोनपुर) समेत अधीनस्त अधिकारीगण जीएम विशेष सैलून से सबदलपुर(मुंगेर) रेल पुल के निरीक्षण के रवाना हुए.
दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन से रेल महाप्रबंधक हाजीपुर की विशेष सैलून खुलते ही स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली.मौके पर मंडल स्तरीय अधिकारी समेत सोनपुर कमांडेंट आरपीएफ दीपक चतुर्वेदी,बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर आवेद अहमद, गढ़हारा सीआइबी पंकज प्रसाद,पीडब्ल्यूआइ एन के पाठक,जेइ अनंत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें