बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख बड़ी दरगाह के पास हथियार के बल पर राहगीर के साथ हुए 5500 रुपये, दो मोबाइल व बाइक की चाबी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. लूटे गये रुपये, चाबी व मोबाइल बरामद करते हुए कांड में संलिप्त छह बदमाशों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
Advertisement
हथियार के साथ छह बदमाश धराये
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख बड़ी दरगाह के पास हथियार के बल पर राहगीर के साथ हुए 5500 रुपये, दो मोबाइल व बाइक की चाबी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. लूटे गये रुपये, चाबी व मोबाइल बरामद करते हुए कांड में संलिप्त छह बदमाशों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया […]
एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मुफस्सिल थाना के रजौड़ा निवासी राजेश पासवान के पुत्न छोटू कुमार, भूषण राय के पुत्न गोपाल कुमार, राजेंद्र महतो के पुत्न अभिराम महतो, नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी मुन्ना श्रीवास्तव के पुत्र राहुल श्रीवास्तव उर्फ लाला व सिंघौल ओपी के पचंबा निवासी शिवू साह के पुत्र दौलत कुमार शामिल है. इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, सात कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक व लूटे गये दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
पूछताछ में इन लोगों ने कई अहम रहस्यों का खुलासा किया है. उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख स्थित दरगाह के पास बेखौफ बदमाशों ने एक राहगीर से हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार ने विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
छापेमारी दल का नेतृत्व एएसपी अभियान अमृतेश कुमार व सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा कर रहे थे. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान कर बदमाशों के गिरेबान तक पहुंची. अलग-अलग जगहों पर रात भर पुलिस छापेमारी कर सफलता हासिल की. पुलिस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान, बछवाड़ा के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, सिंघौल ओपी प्रभारी मनीष कुमार आदि थे.
अलग-अलग मामले में
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में देर रात थाना पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गढ़पुरा मालीपुर मुख्य पथ पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे एक छात्र को हाइवा से ठोकर लगने के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू लदे हाइवा को आग के हवाले कर दिया था.
वहीं सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने पहुंची थाना पुलिस के साथ भी हाथापाई होने के मामले में थाना में कुछ लोगों पर नामजद कांड दर्ज की गयी थी. जिसके अनुसंधान के बाद दोषी लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा था.
जिस दौरान देर रात धर्मपुर निवासी नंदलाल वर्मा का पुत्र विजय वर्मा को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर बाबा हरिगिरिधाम स्थल परिसर में छौड़ाही थाना क्षेत्र निवासी विनोद पासवान के पुत्र मुकेश पासवान नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था. जिस दौरान थाना पुलिस ने नशे की हालत में उसे गिरफ्तार कर लिया.इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपितों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement