25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों की कार्य प्रगति की ली जानकारी

बेगूसराय : सोमवार को उप विकास आयुक्त जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित की गयी. जहां सभी विभागों के महत्वपूर्ण पत्र,आदेश तथा जरूरी कार्य की प्रगति पर बिंदुबार समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में बताया गया कि राजस्व शाखा अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना अंतर्गत […]

बेगूसराय : सोमवार को उप विकास आयुक्त जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित की गयी. जहां सभी विभागों के महत्वपूर्ण पत्र,आदेश तथा जरूरी कार्य की प्रगति पर बिंदुबार समीक्षा की गयी.

बैठक की शुरुआत में बताया गया कि राजस्व शाखा अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना अंतर्गत शहरी मकान के लिए जमीन चिह्नित किया जाना था जो कि अब तक नहीं हो सका. इस बाबत राजस्व प्रभारी ने बताया कि अंचलाधिकारी सदर द्वारा रिपोर्ट अब तक नहीं दिया गया. राजस्व प्रभारी ने बताया कि भवनहीन थानों की सूची उपलब्ध करा कर विभाग को भेज दी गयी है.
विधानसभा में उठे तारांकित प्रश्न जो अवैध धार्मिक संरचना से संबंधित था उसका प्रतिवेदन भेजा जा चुका है.बैठक में आपदा प्रभारी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सुखाड़ से संबंधित जिले में एक कोषांग का गठन जल्द ही किया जायेगा. प्रभारी विधि शाखा ने बताया कि 13 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में लोक अदालत लगाया जायेगा.
जिसमें जिले के सभी लंबित मामलों की सूची पटना भेजी जा चुकी है.बैठक में यह बताया गया कि सामान्य शाखा को प्राप्त पत्र के आलोक में संवेदनशील क्षेत्र (थाना वार) की रिपोर्ट मांगी गयी थी. सामान्य शाखा प्रभारी ने बताया कि एसपी कार्यालय से सूची आना बांकी है.
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा ने बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्कर क्रय की गयी है जिसकी जांच के लिये त्रि-सदस्यीय समिति का गठन शिक्षा विभाग को करना था इस संबंध में शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखा जा चुका है.जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिला में प्रतिमाह मीडिया समूह के साथ जिला पदाधिकारी प्रेसवार्ता करेंगे.
जिसमें विभिन्न विभागों के योजनाओं एवं उसकी प्रगति के बारे में प्रेसवार्ता के माध्यम से आमलोगों तक जानकारी देंगे. इस बाबत जिला पदाधिकारी ने माह के अंतिम कार्यदिवस के दिन प्रेसवार्ता रखने का निर्णय लिया है.बैठक में ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,सीएस ब्रजनंदन शर्मा,निखिल धनराज,मंजू प्रसाद,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग भुवन कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें